समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेल मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन में भी जांच अभियान शुरू हो गया है. रेल कमांडेंट ने अपने दल और डॉग स्क्वॉयड के साथ स्टेशन से लेकर लंबी दूरी जाने वाली ट्रेन दरभंगा कुर्ला पवन एक्सप्रेस में सघन तलाशी ली.
लोकसभा चुनाव को लेकर रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर रेल डिवीजन में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर समस्तीपुर दरभंगा रक्सौल नरकटियागंज सहित लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी, सप्त क्रांति, वैशाली, पवन एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में डॉग स्क्वॉयड को लेकर रेल कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी के द्वारा जांच किया जा रहा है.
रेल मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट
रेल कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर आतंकवादियों एवं नक्सली गतिविधि को लेकर रेल मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन भी सतर्क और सजग है. इसी को लेकर लंबी दूरी तक जाने वाली सभी ट्रेनों में डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच किया जा रहा है. यात्रियों की सामानों को डॉग स्क्वॉयड से जांच की जा रही है. ताकि कोई भी आपत्तिजनक सामान को नेपाल के रास्ते या बांग्लादेश के रास्ते अन्य स्थानों पर सुरक्षित नहीं पहुंचा सके. इन सब बातों के देखते हुए जांच किया जा रहा है. रेल कमांडेंट ने रक्सौल नरकटियागंज दरभंगा समस्तीपुर सभी आरपीएफ पोस्ट को सभी लंबी दूरी जाने वाली ट्रेनों को जांच करने का आदेश दिया है. ताकि लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की बाधा नहीं पहुंचे.