समस्तीपुर: कोरोना को लेकर जिले में राहत की खबर है. 27 संदिग्धों के भेजे सेंपल में 11 का रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, अन्य का रिपोर्ट आना अभी बांकी है. वहीं, बीते दिनों बाहर से आने वाले 100 लोगों की स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन में रखा गया है.
समस्तीपुर: 27 सैंपल में से 11कोरोना निगेटिव, 100 नए संदिग्धों की स्क्रीनिंग - patna rmri
समस्तीपुर में कोरोना वायरस को लेकर 27 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 11 लोग की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि बाकियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
![समस्तीपुर: 27 सैंपल में से 11कोरोना निगेटिव, 100 नए संदिग्धों की स्क्रीनिंग समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6632610-911-6632610-1585818370425.jpg)
सूबे में बढ़ते कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लेकिन इससे अलग के जिले में अबतक इसको लेकर राहत की खबर है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार (1 अप्रैल) तक जिले से करीब 27 कोरोना संदिग्धों का ब्लड सैंपल आरएमआरआई पटना भेजा गया है. इसमें 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावा अन्य 45 संदिग्धों का सेंपल आरएमआरआई भेजा जाना है. साथ ही बाहर से लोगों को क्वारंटिन रखा गया है.
संदिग्ध PMCH रेफर
गौरतलब है कि बीते दिनों तमिलनाडु से आए एक संदिग्ध को पीएमसीएच रेफर किया गया था. जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक में कोरोना के कई लक्षण होने के वजह से उसका स्क्रीनिंग और काउंसलिंग के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.