समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर कचहरी रोड से एक पोस्ट ऑफिस के एजेंट से दो युवकों ने चकमा देकर तीन लाख रूपये उड़ा लिए. एजेंट ने लिखित आवेदन थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई.
समस्तीपुर: एजेंट को चकमा देकर दो लुटेरों ने 3 लाख रुपये उड़ाए - bihar news
दो युवकों ने साइकिल ठीक करने के बहाने पोस्ट ऑफिस के एजेंट को चकमा देकर तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गए.
![समस्तीपुर: एजेंट को चकमा देकर दो लुटेरों ने 3 लाख रुपये उड़ाए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4261601-thumbnail-3x2-samstipur.jpg)
मामला दर्ज कराता एजेंट
पूरा मामला
साइकिल ठीक करने के बहाने लुटे पैसे
काशीपुर कचहरी के पास उनके साइकिल में रस्सी फस गई और वह उसे ठीक करने लगा. उसी दौरान एक युवक ने साइकिल ठीक करने की बात कही और दूसरे युवक ने चकमा दे उसके झोले में रखे रूपये लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित देवेंद्र पाठक नगर थाना पहुंचकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ तीन लाख का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.