समस्तीपुरः दक्षिण भारत मंदिरों को लेकर काफी विख्यात है, लेकिन बिहार में भी कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं. बिहार में कई ऐसे मंदिर हैं, जिसका इतिहास हजारों साल पुराना बताया जाता है. ऐसा ही मंदिर बिहार के समस्तीपुर में है, जो करीब 300 साल पुराना है. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर कल्याणपुर ब्लॉक के मालीपुर गांव का शिव मंदिर काफी विख्यात है.
समस्तीपुर का 300 साल पुराना मंदिरः मालीपुर गांव के स्थानीय निवासी आरएसएस के सदस्य उमा प्रसाद वाजपेयी इस मंदिर के बारे मे खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शायद ही ऐसा मंदिर कहीं भी देखने के लिए मिलता है. आखिर इस मंदिर में क्या खास है, जो अपने इतिहास को समेटे हुए है? उपा प्रसाद बताते हैं कि यह मंदिर 300 साल पुराना बताया जाता है. खास मौके पर यहां भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है.
2101 शिव एक साथ मौजूदः उमा प्रसाद वाजपेयी बताते हैं कि इस मंदिर में शिलाखंड से निर्मित शिवलिंग हैं, जिसमें एक साथ 2101 शिवलिंग मौजूद है. यही नहीं इन तमाम शिवलिंग के साथ ही इसमें मां पार्वती भी शिव के साथ हैं. इस प्राचीन शिवमंदिर के अंदर बहुत ही खास कलाकृतियां भी बनी हुयी है, जो अपने आम में खास है.