समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटनाहुई थी, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गई थी. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (Samastipur Road Accident Live Viedo) है, जो दिल दहला देने वाला है. मरने वाले की पहचान गुदरी बाजार निवासी प्यारे मोहन के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. इधर, हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद दानिश का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत