बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में भागीदारी को लेकर पटना के बाद दूसरे स्थान पर रहा समस्तीपुर - Nitish Kumar

समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के दौरान करीब 14 लाख 64 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रख गया था. लेकिन जिले के करीब 27.80 लाख लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज की.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 20, 2020, 7:58 PM IST

समस्तीपुर: 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेजप्रथा और शराबबंदी के खिलाफ बनाए गए मानव श्रृंखला में जिले के लोगों की अहम भागीदारी रही. आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना को छोड़कर समस्तीपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा. मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी दर्ज करवाने के मामले में मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर रहा.

मानव श्रृंखला

बता दें कि पटना के बाद समस्तीपुर जिले के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के इस मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली और राज्य के अन्य सभी जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया. वहीं, जन जागरुकता को लेकर बने मानव श्रृंखला में इस बार भी जिले के लोगों ने एक अलग इतिहास रचा.

जानकारी देते संवाददाता अमित कुमार

लक्ष्य से ज्यादा लोगों की रही भागीदारी
जिले में मानव श्रृंखला के दौरान करीब 14 लाख 64 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रख गया था. लेकिन जिले के करीब 27.80 लाख लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज की. राज्य स्तर पर जारी आंकड़ों के अनुसार पटना और समस्तीपुर जिले के बीच महज 7 हजार का अंतर रहा. गौरतलब है कि जल जीवन हरियाली को लेकर बने मानव श्रृंखला से पहले बने दोनों मानव श्रृंखला के दौरान भी जिले के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस बार भी खराब मौसम के बावजूद जिले के लोगों का उत्साह चरम पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details