बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर चाक चौबंद दुरुस्त, पहुंंचेगे प्रवासी बिहारी मजदूर - corona virus

प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसके लिए समस्तीपुर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

समस्तीपुर स्टेशन
समस्तीपुर स्टेशन

By

Published : May 10, 2020, 1:18 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. लॉक डाउन से मजदूरों के लिए खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार विशेष ट्रेन चला रही है. वहीं, जिले में ट्रेन से पहुंचने वाले मजदूरों के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें प्रखंड क्वारंटीन कैंप भेजने के लिए जिला प्रशासन और रेल विभाग ने विशेष व्यवस्था की है.

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय के पास 12 निबंधन काउंटर रहेगा. निबंधन काउंटर पर लगे बैनर पर काउंटर संख्या बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा रहेगा. स्टेशन पर आने वाले सभी प्रवासी मजदूर, अन्य लोग का सर्वप्रथम निबंधन किया जाएगा. निबंधन के क्रम में आने वाले व्यक्तियों का प्रखंड वार जिला वार नाम पता और मोबाइल संख्या सहित संपूर्ण सूचना अंकित किया जाएगा. निबंधन काउंटर के पास मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त रहेगा. जांच की जाएगी.
व्यवस्था चुस्त
पूछताछ के बाद विभिन्न प्रखंड के लोगों को संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन कैंप भेजने के लिए वाहन कोषांग के तरफ से वाहन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही इनके लिए स्टेशन पर खाने की व्यवस्था रहेगी. रेलवे स्टेशन परिसर निबंधन काउंटर के आसपास शौचालय, पेयजल, स्थानों के पास सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details