समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोग लगातार अपने घर लौट रहे हैं. श्रम विभाग के सर्वे के अनुसार, जिले के करीब 58 हजार प्रवासी मजदूर जल्द विभिन्न ट्रेनों से पंहुचेगे. वहीं, पहले और दूसरे लॉकडाउन के दौरान लगभग 11 हजार से अधिक लोग वापस आ चुके हैं.
समस्तीपुर: मजदूरों की वापसी की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन, पहुंचते ही की जाएगी थर्मल जांच - प्रवासी मजदूर
समस्तीपुर रेल मंडल दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को लेकर तैयार है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. मजदूरों को पहुंचते ही सबसे पहले उनकी थर्मल जांच की जाएगी.
70 हजार मजदूरों का आना बाकी
कोरोना संकट के इस दौर में दूसरे राज्यों में फंसे लाखों प्रवासियों को ट्रेनों के जरिये धीरे-धीरे घर लाया जा रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल और जिला प्रशासन भी आने वाले लोगों को लेकर तैयारी में जुटा है. जिले के कितने मजदूर दूसरे राज्यों में हैं इसका डाटा श्रम विभाग के पास नहीं है. लेकिन एक आंकलन के अनुसार करीब 70 हजार प्रवासी मजदूर हैं. इनमें से 11 हजार मजदूर कई अन्य माध्यमों से लौट चुके हैं.
स्टेशन पर होगी थर्मल जांच
अब जो भी मजदूर को लेकर ट्रेन आएगी इसकी जानकारी विभाग और जिला प्रशासन को 24 घंटे पहले दी जाएगी. जानकारी के अनुसार आने वाले प्रवासी मजदूरों की स्टेशन पर थर्मल जांच कराई जाएगी. उसके बाद उन्हें संबंधित क्षेत्र के प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए रखा जाएगा. कुछ दिन पहले ट्रेन से पटना पंहुचे जिले के करीब 93 लोगों को विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.