समस्तीपुर: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस मौके पर घर से बाहर रह रहे बिहार के लोग अपने घर लौटते हैं. परिजनों के साथ छठ पर्व मनाते हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर लौटने के कारण स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहता है. ट्रेनों में काफी भीड़ होती है, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है. इससे यात्रियों को बचाने के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने विशेष तैयारी की है.
इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगेः डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार इस डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगे. छठ पर्व के दौरान समस्तीपुर डिविजन मे 68 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, वहीं लगभग सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन से संबंधित जानकारी की सूची लगाई गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्टेशनों पर अतिरिक्त यूटीएस और पीआरएस काउंटर खोले गये हैं.
'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल: प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आगमन को लेकर दी गई सूचना को किसी भी करण अंतिम वक्त बदले नहीं जाएंगे. स्टेशन पर ट्रेन खुलने के दौरान यात्रियों के चढ़ने व उतरने के दौरान दुर्घटनाओं से बचाने के लिए, गार्ड व ड्राइवर को विशेष निर्देश दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर इस दौरान गाड़ियों को रोका जाएगा. रेल यात्रियों की सुविधा व उन्हें अन्य सभी जानकारी को लेकर प्लेटफार्म पर 'मे आई हेल्प यू सेवा' बहाल होगी.
आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर: इसके अलावा स्टेशनों पर खान-पान, पेयजल, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. सबसे अहम इस पर्व के दौरान ट्रेनों का स्टेशनों पर बढ़ी भीड़ को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव इस डिवीजन के सभी रुटों पर इन व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. यात्रियों को सही जानकारी मिले इसको लेकर भी रेल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.