बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेल मंडल कर रहा है यह काम, स्टेशन और रेलवे कॉलनी होंगे जगमग - सोलर पावर हाउस लगाने की योजना पर काम

केंद्र और राज्य सरकार सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बेहतर विकल्प तलाशने में जुटी है. इसलिए समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर, नरकटियागंज, मुरलीगंज, खजौली और बगहा में सोलर पावर हाउस लगाने की योजना पर काम कर रहा है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Feb 6, 2020, 9:51 PM IST

समस्तीपुर:समस्तीपुर रेल डिवीजन के कई स्टेशन और रेलवे कॉलनी में सोलर एनर्जी से बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है.समस्तीपुर में सोलर पावर हाउस को लेकर जगह की तलाश भी शुरू हो गई है. जल्द ही यहां सोलर एनर्जी को लेकर काम शुरू किया जायेगा.

समस्तीपुर जं.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बेहतर विकल्प तलाशने में जुटी है. इसी कड़ी में अब समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर, नरकटियागंज, मुरलीगंज, खजौली और बगहा में सोलर पावर हाउस लगाने की योजना पर काम कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सोलर पावर हाउस लगाने की प्रक्रिया पर काम शुरू
रेल डिवीजन सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड को इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. यही नहीं पहले फेज में समस्तीपुर में सोलर पावर हाउस लगाने की प्रक्रिया पर काम भी शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोलर एनर्जी उत्पादन को लेकर करीब 20 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसलिए रेल मंडल जमीन की तलाश में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details