बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन ने संभावित हादसों वाले जगहों को किया चिन्हित - Many railway accidents occurred during Chhath

समस्तीपुर रेल डिवीजन 15 रूट के रेलवे पटरी के निकट के 100 छठ घाटों को लेकर अलर्ट पर है. पहले भी रेल ट्रैक के करीब के घाटों पर कई बड़े हादसें घट चुके हैं.

समस्तीपुर
रेल डिवीजन द्वारा चिन्हित जगह

By

Published : Nov 19, 2020, 5:10 PM IST

समस्तीपुर: रेलवे ट्रैक के करीब सौ से अधिक चिन्हित छठ घाटों को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन अलर्ट पर है. पहले भी इस महापर्व के दौरान कई बड़े हादसे इन चिन्हित जगहों पर घट चुके हैं. बहरहाल सुरक्षा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने अपनी तैयारी को पुख्ता कर लिया है. वहीं, छठ के दौरान इन चिन्हित स्थानों पर गाड़ियों के रफ्तार को लेकर भी रेल प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है.

बीते कुछ वर्ष पहले छठ के दौरान समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के रामभद्रपुर स्टेशन के करीब हुए हादसे का मंजर जब भी लोगों के जहन में आता है तो हर किसी का दिल दहल उठता है. जिसका सबक लेकर रेलमंडल समस्तीपुर ने इस बार के छठ पर्व के मद्देनजर 15 रूटों के 100 जगहों को चिन्हित किया है. जहां छठ पर्व के समय रेलवे लाइन के बिल्कुल करीब लोगों का जमावड़ा लगता है.

समस्तीपुर रेल डिवीजन ने संभावित हादसों वाले जगहों को किया चिन्हित

रेल मंडल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ अर्घ्य के दौरान ऐसे सभी पॉइंट पर आरपीएफ के जवान तैनात किए जायेंगे. इसके साथ ही ऐसे सभी रेल ट्रैक जो नदी, तालाब के किनारे हो कर गुजरते हैं. वहां ट्रेनों के रफ्तार को भी कम किया जाएगा. वहीं रेल डिवीजन के अधिकारियो ने बताया कि उक्त स्थानों को चिन्हित करने के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details