बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बनाया 10 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड - isolation ward bogies

समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 बोगियों का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसमें से चार समस्तीपुर जंक्शन पर और छह रक्सौल स्टेशन पर बनकर तैयार है. इस आइसोलेशन वार्ड कोरोना मरीजों को इलाज किया जाएगा.

कोविड कोच
कोविड कोच

By

Published : May 8, 2021, 5:02 AM IST

समस्तीपुर:कोरोना मरीजों के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 बोगियों का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. समस्तीपपुर जंक्शन पर चार और रक्सौल स्टेशन पर छह बोगियां बनकर तैयार है. जहां मरीजों का आइसोलेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बिहार के प्रख्यात डॉक्टर मोहन मिश्र का हार्ट अटैक से निधन, मिथिलांचल में शोक की लहर

समस्तीपुर जंक्शन पर चार, रक्सौल स्टेशन छह बोगी
दरअसल, रेल बोर्ड के निर्देश पर कोविड मरीजों के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन पहले से ही तैयारियों में जुटा है. वहीं, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के कहा कि डिवीजन ने 10 बोगियों को कोविड मरीज के इलाज के लिए तैयार किया है. एक बोगी में 16 मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा. वैसे तो पहले फेज में चार बोगी समस्तीपुर जंक्शन और छह बोगी को रक्सौल स्टेशन पर बनकर तैयार है.

बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने जरूरत के हिसाब से इन बोगियों का इस्तेमाल कर सकता है. वैसे इन आइसोलेशन बोगी में ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details