बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली रेल हादसे के बाद सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, DRM ने की अफसरों के साथ मीटिंग - train accident

समस्तीपुर रेल मंडल में बीते दिनों की कई रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो एक्सीडेंट की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है.

समस्तीपुर रेल मंडल

By

Published : Feb 4, 2019, 8:58 PM IST

समस्तीपुर: वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे ने एक बार फिर रेल सफर में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी मंथन में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब रेलवे की तरफ से नहीं दिया गया है.

बता दें कि रविवार को वैशाली में हुए सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बड़े रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. समस्तीपुर रेल मंडल में बीते दिनों की कई रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो एक्सीडेंट की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है.

सवालों के घेरे में समस्तीपुर रेल मंडल

गौरतलब है कि वैशाली में हुए रेल हादसे के बाद समस्तीपुर के डीआरएम भी अपनी तकनीकी टीम के साथ वहां रिलीफ ट्रेन लेकर पंहुचे थे. अब डीआरएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जाहिर है अगर रेलवे अधिकारी मुस्तैद रहेंगे तो आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details