बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में टिकट चेकिंग अभियानः बेटिकट यात्रियों पर सख्ती, एक दिन में रेल ने वसूले 55 लाख रुपये - Etv Bharat News

समस्तीपुर रेल मंडल इन दिनों बिना टिकट सफर करने वालों पर सख्त निगाह रखे हुए है. इसके लिए सभी रेल मंडलों में टिकट जांच अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी (Ticket checking at Samastipur Railway Station) आए दिन सख्त चेकिंग देखने को मिलती है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर रेल डिवीजन
समस्तीपुर रेल डिवीजन

By

Published : Nov 9, 2022, 10:36 PM IST

समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना टिकट या उचित प्राधिकार के सफर करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, इनसे किराए के साथ-साथ फाइन भी वसूला जा रहा है. एक दिन में समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 55 लाख रुपये जुर्माना यात्रियों से वसूला है. वर्तमान वित्तीय वर्ष डिवीजन का एक दिन में टिकट जांच में वसूला गया यह सर्वाधिक राशि है.

ये भी पढ़ें : बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर मालामाल हुआ पूर्व मध्य रेलवे, 30 दिन में वसूले 20 करोड़ रुपये

9303 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना:समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बीते दिनों 8 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से रात्रि के 22 बजे तक डिवीजन के विभिन्न रूटों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान इस डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले करीब 9303 लोगों से 55 लाख रुपये वसूले गए. इस दौरान रेल डिवीजन ने समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से इस अभियान के तहत टिकट जांच किया गया.



रेलवे देगा संसाधन:रेलवे स्टेशनों पर टिकट काटने के लिए बहाल होने वाले एसटीबीए को रेलवे संसाधन उपलब्ध कराएगा. रेलवे स्टेशन पर बने निर्धारित बुकिंग काउंटर पर टिकट काटने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, टिकट आदि उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही प्रतिदिन बेचे गए टिकट की पूरी विवरणी भी रेलवे को देनी होगी. जिसके आधार पर उसका कमीशन तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :टिकट चेकिंग अभियानः बेटिकट यात्रियों पर सख्ती, तीन महीने में पूर्व मध्य रेल ने वसूले 69.35 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details