बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: समस्तीपुर रेलमंडल ने माल और पार्सल परिवहन में ज्यादा ढोये सामान, आय में आई गिरावट - समस्तीपुर न्यूज

कोरोना लॉकडाउन के दौरान समस्तीपुर रेलखंड में माल और पार्सल पिछले साल के तुलना में 14 फीसदी से अधिक माल ढुलाई किया गया है, लेकिन आय कम हुआ है.

lockdown
समस्तीपुर रेल मंडल

By

Published : Sep 10, 2020, 4:15 AM IST

समस्तीपुर: कोरोना लॉकडाउन के दौरान अप्रेल से अब तक समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पिछले साल के तुलना में 14 फीसदी से अधिक माल ढुलाई किया गया है. वैसे राजस्व के मामले में बीते साल के तुलना में रेलवे का आय कम हुआ है.

समस्तीपुर रेल मंडल.
माल ढुलाई में रेलवे ने किया बेहतर कामलॉकडाउन के दौरान यात्री गाड़ियों का परिचालन भले थमा रहा. लेकिन माल और पार्सल परिवहन में समस्तीपुर रेल मंडल ने बेहतर काम किया है. वैसे इससे जुड़े आंकड़ो पर गौर करे तो लॉकडाउन के दौरान अप्रेल से बीते महीने अगस्त तक इस डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर करीब लगभग 8.50 लाख मैट्रिक टन माल का परिवहन किया गया है.
पार्सल सप्लाई

पिछले साल की तुलना में आय कम

बीते साल 2019 में अप्रैल से अगस्त के बीच के आंकड़ो पर गौर करे तो , इस डिवीजन ने 7 लाख 32 हजार 839 मैट्रिक टन माल और पार्सल परिवहन किया. वैसे अधिक माल ढुलाई के बावजूद राजस्व के मामले में बीते साल जंहा पांच महीनों में 96.6 करोड़ रुपये आये थे वही इस साल माल ढुलाई से 52.27 करोड़ रेलवे को आय हुआ है.

रेलवे इस महीने मिला फायंदा

इस साल माल और पार्सल परिवहन में जुलाई महीना रेल मंडल के लिए सबसे फायदेमंद रहा है. जुलाई महीने में सबसे अधिक 69 हजार 670 मैट्रिक टन माल और पार्सल ढुलाई हुआ है. जिससे 22.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details