समस्तीपुरः पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur rail division number one in revenue collection) टिकट जांच व राजस्व वसूली में बिहार व झारखंड के कई रेल डिवीजनों को पछाड़कर अव्वल आया है. बीते महीने इस डिवीजन ने अपने विभिन्न रूटों में टिकट जांच में लक्ष्य से करीब चार गुना ज्यादा राजस्व प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल का टिकट चेकिंग महाअभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूले लगभग 6.5 करोड़
राजस्व वसूली को लेकर हाजीपुर जोन में यह डिवीजन पहले स्थान पर है. डिवीजन के सीनियर डीसीएम व जनसपंर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार बीते महीने दिसंबर में इस डिवीजन ने टिकट जांच अभियान से करीब 8 करोड़ 95 लाख रुपये राजस्व प्राप्त किया है.