बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्व वसूली में समस्तीपुर रेल डिवीजन नंबर-1, जुटाए रिकॉर्ड 8 करोड़ 95 लाख रुपये

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद, दानापुर, सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कटिहार समेत बिहार-झारखंड के कई रेल डिवीजनों में समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur rail division) राजस्व वसूली के मामले में अव्वल आया है. पढ़ें पूरी खबर..

Samastipur rail division
Samastipur rail division

By

Published : Jan 9, 2022, 10:42 PM IST

समस्तीपुरः पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur rail division number one in revenue collection) टिकट जांच व राजस्व वसूली में बिहार व झारखंड के कई रेल डिवीजनों को पछाड़कर अव्वल आया है. बीते महीने इस डिवीजन ने अपने विभिन्न रूटों में टिकट जांच में लक्ष्य से करीब चार गुना ज्यादा राजस्व प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल का टिकट चेकिंग महाअभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूले लगभग 6.5 करोड़

राजस्व वसूली को लेकर हाजीपुर जोन में यह डिवीजन पहले स्थान पर है. डिवीजन के सीनियर डीसीएम व जनसपंर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार बीते महीने दिसंबर में इस डिवीजन ने टिकट जांच अभियान से करीब 8 करोड़ 95 लाख रुपये राजस्व प्राप्त किया है.

खास ये कि कोरोना संकट के बीच इस डिवीजन के विभिन्न रूटों में इसको लेकर दो करोड़ 28 लाख के करीब राजस्व का लक्ष्य निर्धारित था. बहरहाल लक्ष्य से करीब चार गुना अधिक राजस्व प्राप्त करने से यह डिवीजन पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद, दानापुर, सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कटिहार समेत बिहार-झारखंड के कई रेल डिवीजनों में अव्वल आया है.

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 27 ओमीक्रोन केस भी शामिल

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच इस रेल डिवीजन ने जिस तरह टिकट जांच अभियान चलाया व लक्ष्य से अधिक राजस्व को पाया है उससे अन्य रेल डिवीजन भी सीख ले रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details