समस्तीपुरःचक्रवाती तूफान यास के कारण समस्तीपुर रेल डिवीजन ने कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर अगले 26 और 27 मई को बंगाल जाने और आने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
विभिन्न राज्यों में चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने भी इस तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है.
डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार अगले 26 मई को 03022 रक्सौल हावड़ा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन, जयनगर सियालदह ,मुजफ्फपुर कोलकाता, दरभंगा कोलकाता अप व डाउन गाड़ियां रद्द रहेंगी. वहीं 27 मई को 05233 कोलकाता दरभंगा विशेष ट्रेन का परिचालन भी रद्द होगा.
ये भी पढ़ेंःसमुद्री तूफान 'यास' को लेकर बिहार में ब्लू अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
गौरतलब है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यास चक्रवात का व्यापक असर बंगाल, झारखंड और बिहार में रहेगा. जिसे देखते हुए रेल डिवीजन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है.