बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बाढ़ के कारण 2 सितंबर को दर्जनों ट्रेन को किया रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग को किया गया परिवर्तित

बाढ़ की वजह से बंद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 2 सिंतबर को ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहेगा. समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द किया है. वही छह जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का दूसरे स्टेशनों पर आंशिक समापन होगा. जबकि लंबी दूरी की सात जोड़ी ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.

समस्तीपुर रेल डिवीजन के कई ट्रेन को बाढ़ के कारण  किया गया रद्द
समस्तीपुर रेल डिवीजन के कई ट्रेन को बाढ़ के कारण किया गया रद्द

By

Published : Sep 1, 2021, 11:00 PM IST

समस्तीपुर:समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड (Samastipur-Darbhanga Railway Line) के अंतर्गत हायाघाट-थलवारा (Hayaghat-Thalwara) के मध्य पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण बीते 31 अगस्त से इस रूट को बंद कर दिया गया है. बाढ़ (Flood) की हालात को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने 2 सितंबर को इस रुट के मेल, एक्सप्रेस और सवारी गाड़ी को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले

जानकारी के मुताबिक बाढ़ के चलते समस्तीपुर-दरभंगा अप और डाउन सवारी गाड़ी, जयनगर-पटना अप और डाऊन विशेष ट्रेन, समस्तीपुर-जयनगर अप और डाउन सवारी गाड़ी, भागलपुर-जयनगर अप और डाउन विशेष ट्रेन, जयनगर-मनिहारी अप और डाउन विशेष ट्रेन, जयनगर-राजेंद्र नगर अप और डाउन विशेष ट्रेन, सहरसा-राजेंद्रनगर अप और डाउन विशेष ट्रेन रहंगे.

वही दिनांक 01.09.21 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03185 सियालदह - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में होगा. दिनांक 01.09.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा. दिनांक 01.09.21 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.

जबकि दिनांक 01.09.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा. दिनांक 31.08.21 को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07007 सिकन्दराबाद - दरभंगा विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा. वहीं दिनांक 01.09.21 को पुणे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01033 पुणे – दरभंगा विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.

आंशिक प्रस्थान करने वाली गाड़ियों में दिनांक 02.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर - सियालदह विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी. दिनांक 03.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04649 जयनगर - अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

दिनांक 03.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि दिनांक 03.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04651 जयनगर - अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

दिनांक 03.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा - सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर बरौनी से सिकन्दराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं दिनांक 03.09.21 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा - पुणे विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसके साथ ही दरभंगा से दिल्ली और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों को सीतामढ़ी-नरकटियागंज होकर चलाया जाएगा. वही दरभंगा से कोलकाता जानेवाली विशेष ट्रेन का परिचालन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रुट से होगा. इसके अलावा इस रूट के कई अन्य ट्रेन है. जिसके मार्ग को परिवर्तित किया गया है.

समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार बाढ़ से प्रभावित पुल पर जलस्तर के दवाब का मॉनिटरिंग किया जा रहा. अगले कुछ घण्टे के हालातों को देखने के बाद शुक्रवार 3 सितंबर को ट्रेनों के परिचालन पर विचार होगा.

ये भी पढ़ें:बगहा पहुंचे समस्तीपुर DRM का लोगों ने किया घेराव, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू किये जाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details