समस्तीपुर:समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड (Samastipur-Darbhanga Railway Line) के अंतर्गत हायाघाट-थलवारा (Hayaghat-Thalwara) के मध्य पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण बीते 31 अगस्त से इस रूट को बंद कर दिया गया है. बाढ़ (Flood) की हालात को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने 2 सितंबर को इस रुट के मेल, एक्सप्रेस और सवारी गाड़ी को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले
जानकारी के मुताबिक बाढ़ के चलते समस्तीपुर-दरभंगा अप और डाउन सवारी गाड़ी, जयनगर-पटना अप और डाऊन विशेष ट्रेन, समस्तीपुर-जयनगर अप और डाउन सवारी गाड़ी, भागलपुर-जयनगर अप और डाउन विशेष ट्रेन, जयनगर-मनिहारी अप और डाउन विशेष ट्रेन, जयनगर-राजेंद्र नगर अप और डाउन विशेष ट्रेन, सहरसा-राजेंद्रनगर अप और डाउन विशेष ट्रेन रहंगे.
वही दिनांक 01.09.21 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03185 सियालदह - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में होगा. दिनांक 01.09.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा. दिनांक 01.09.21 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.
जबकि दिनांक 01.09.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा. दिनांक 31.08.21 को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07007 सिकन्दराबाद - दरभंगा विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा. वहीं दिनांक 01.09.21 को पुणे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01033 पुणे – दरभंगा विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.