समस्तीपुर:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के खतरे को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार गाइडलाइंस जारी कर रही. समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन भी इस संभावित खतरे को देखते हुए गंभीर दिख रहा है. डिवीजन के समस्तीपुर जंक्शन (Corona Test At Samastipur Junction) समेत लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर राज्य सरकार की मदद से कोरोना जांच केंद्र संचालित किया जा रहा है. जहां यात्रियों की जांच और स्क्रिनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार: ISI के निशाने पर रेलवे, 13 जिलों को अलर्ट जारी
संक्रमण प्रभावित राज्य से आने वाले रेल यात्रियों का सही तरह से जांच हो सके, इसको लेकर मंडल प्रशासन ने भी अपने ग्राउंड स्टाफ को कई जरूरी निर्देश दिए हैं. साथ ही जांच से कतराने वाले यात्रियों की भी जांच कराया जा सके, इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी इसमें लगाया गया है.