बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में मटरगश्ती करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई, बेवजह घूमने वालों को दबोच रही पुलिस - कोरोना संक्रमण का फैलाव

लॉक डाउन में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पुलिसकर्मी मटरगश्ती करने के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान लॉक डाउन को लेकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं, अवैध रुप से वाहन चलाने वालों का पुलिस चालान काट रही है.

samastipur
समस्तीपुर पुलिस

By

Published : Apr 11, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. लॉक डाउन में जरूरी सेवा से जुड़े लोग और वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. लेकिन बेबजह सड़को पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिसिया सख्ती बढ़ाई गई है. जिले के मुख्य सड़को के साथ-साथ विभिन्न लिंक चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है.

लॉक डाउन को लेकर जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई जगहों पर बेरिकेटिंग कर रास्ते को सील किया गया है. जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक वेबजह सड़को पर घूमने वालों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों से घरों पर रहने की अपील भी की जा रही है. वहीं, कुछ गाड़ियों का चालान भी काटा जा रहा है.

अभियान चलाती समस्तीपुर पुलिस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पुलिस सख्त

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हुआ है. सिवान और बेगूसराय कोरोना का हॉट स्पॉट बन हुआ है. हालात को देखते हुए कई जिलों की सीमाएं सील की गई है. जिले में भी सीमा को सील करते हुए जगह-जगह बेरकेटिंग की गई है. वहीं, अब कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए लागू लॉक डाउन को सख्ती से लागू किया गया है. लॉक डाउन की तय तारीख भले करीब आ रहे हो लेकिन इस दौरान सड़को पर वेबजह घूमने वालो के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details