बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर - असामाजिक तत्वों पर समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई

समस्तीपुर पुलिस पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्व पर कार्रवाई कर रही है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के संदेह में पुलिस ने 17 हजार से ज्यादा लोगों की पहचान की है. साथ ही सैंकड़ों लोगों के खिलाफ सीसीए के लिए भी प्रस्ताव दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Samastipur Police is taking action on anti-social elements regarding Panchayat elections
Samastipur Police is taking action on anti-social elements regarding Panchayat elections

By

Published : Sep 28, 2021, 10:06 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए 29 सितंबर को मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिले में मतदाता शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से अपने मतों का प्रयोग कर सकें, इसे लेकर समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: 29 सितंबर को समस्तीपुर के तीन ब्लॉक में मतदान, 39 पंचायतों में होगी वोटिंग

जिले में पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्व जैसे लोग चुनाव के दौरान व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. अब तक करीब 17 हजार से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही सैंकड़ों लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है.

बात दें कि जिले में दस चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान व्यवस्था शांतिपूर्ण रहे. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग की नजर उपद्रवियों पर है. इसके मद्देनजर 17 हजार 371 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो चुनाव के दौरान व्यवस्था को प्रभावित कर सकते है.

बहरहाल, करीब एक दर्जन से अधिक शातिर अपराधियों को जिला और राज्य बदर की कार्रवाई शुरू हुई है. इसके अलावे आईपीसी की धारा 107 और 116 के तहत हजारों के ऊपर कार्रवाई शुरू हुई है. साथ ही जिले में करीब 98 लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है. इसके साथ ही कई दर्जन लोगों को प्रतिदिन 12 बजे तक सम्बंधित थाने में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने इसको लेकर निर्देश दिया है. जिसके बाद से ऐसे चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई है.

बता दें कि समस्तीपुर में बुधवार (29 सिंतबर) को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड में मतदान होना है. जिला अधिकारी ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाता अपने शत-प्रतिशत मत का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तोsec.bihar.gov.inऔर शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें -बोले PHQ ADG- 'असामाजिक तत्वों पर कसी जा रही नकेल, चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details