बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत का मामला: पुलिस को मिले अहम साक्ष्य, कई लोग हिरासत में - समस्तीपुर

समस्तीपुर के रूपौली चकसीमा गांव में जहरीली शराब पीने से एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर (BSF Sub Inspector) और एक सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. अब जांच के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

http://10.10.50.75//bihar/07-November-2021/bh-sam-01-maut-ke-baad-harkat-me-prahasan-pkg_07112021194143_0711f_1636294303_853.jpg
http://10.10.50.75//bihar/07-November-2021/bh-sam-01-maut-ke-baad-harkat-me-prahasan-pkg_07112021194143_0711f_1636294303_853.jpg

By

Published : Nov 7, 2021, 10:07 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) में जहरीली शराब ( Poisonous Liquor ) पीने से चार लोगों की मौत हुई है. पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली चकसीमा गांव में हुई मौत के मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. मामले में अबतक की तफ्तीश और इसमें संलिप्त कई आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी गयी है. जहरीली शराब मामले में कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, DM-SP पहुंचे पीड़ितों के गांव

जानकारी के अनुसार हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ सेल के टैग लगे शराब की खाली बोतल के साथ ही इस अवैध शराब के खेल में संलिप्त एक आरोपी की राशन दुकान से केमिकल की बोतल बरामद की गई है. इस मामले में रविवार देर शाम तक स्थानीय महिला कुसुम देवी और 26 वर्ष के एक युवक यदुवंश राय को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में 5 नामजद अन्य अज्ञात के खिलाफ पटोरी थानाक्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन ने इस जहरीली शराब कांड में हताहत चार की सूची जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: 'पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब का कारोबार, शराबबंदी कानून की हो समीक्षा'

मरने वालों में बीएसएफ जम्मू कश्मीर में कार्यरत विनय कुमार सिंह, दिल्ली में कार्यरत सेना का जवान जगन्नाथ राय, श्यामनंदन चौधरी और वीरचन्द राय शामिल है. वहीं इसमें पीड़ित दो अन्य धनजंय कुमार और आशीष अस्पताल में एडमिट है.

आपको बताएं कि रुपौली पंचायत में सभी लोग शुक्रवार की शाम एक जगह से शराब का सेवन किया था. शराब पीने के उपरांत सभी अपने-अपने घर आ गये थे. जहां उसकी स्थिति नाजुक हो गई. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details