बिहार

bihar

ETV Bharat / state

HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह - HDFC bank robbery cases

समस्तीपुर (Samastipur) पुलिस ने बिहार के सबसे बड़े बैंक लूटकांड का खुलासा किया है. वैशाली में 10 जून को हुए जधुआं HDFC बैंक में 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर पुलिस ने मास्टमाइंड समेत 3 लुटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की रकम को भी बरामद कर लिया है.

Samastipur police exposed bank robbery cases
Samastipur police exposed bank robbery cases

By

Published : Jun 18, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:45 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) ने बिहार में सबसे बड़े बैंक लूटकांड (Bank Robbery) की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ (Gang Busted) किया है. वैशाली के जढुआ में 10 जून को हुए HDFC बैंक में 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लूट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मास्टमाइंड समेत 3 लुटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की रकम को भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें -SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टमाइंड की पहचान केशोपुर थाना सकरा के मो. अरमान पिता मो. लतीफ साकिन के रूप में की गई है. जेल से छूटने के बाद अरमान ने एक गैंग तैयार किया था. इसी गैंग ने बैंक लूटने की योजना बनाई थी. इस गैंग ने समस्तीपुर जिले में केनरा बैंक और एसबीआई शाखा लूटने के बाद मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी में पंजाब नेशनल बैंक को लूटने का प्रयास किया था. लेकिन वहां पर सायरन बजने पर बैंक लूटने में सफल नहीं हो पाए.

पुलिस ने बैंक लूट कांडों का किया पर्दाफाश

जिसके बाद इन लोगों ने वैशाली के जढुआ एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाया और यहां बीते 10 जून को धावा बोलकर 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने टीम गठित कर बैंक लूट गैंग का भंडाफोड़ किया है.

गिरफ्तार लुटेरों में ये हैं शामिल
डीएसपी प्रीतीश कुमार के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों में गिरोह का सरगना मो. अरमान पिता- मो. लतीफ साकिन केशोपुर थाना सकरा, ओमप्रकाश पिता जगन्नाथ सिंह सहदुलारपुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर, राजीव कुमार उर्फ बुल्ला पिता विश्वनाथ दास साकिन चंपापुर थाना बलिया शामिल हैं.

सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार

गैंग ने इन जिलों में लूट को दिया अंजाम

  1. मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर हाई स्कूल के पास की है. यहां हथियार से लैस लूटेरों ने किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली ने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मादक पदार्थ और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान में कांटी थाना क्षेत्र के नीरज कुमार और राजु कुमार जबकि अहियापुर थाना क्षेत्र के राजा कुमार के रूप में हुई है.
  2. पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए लूट लेने का मामला सामने आया था. यह घटना पटोरी थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव के पास की है.
  3. तीसरी घटना वैशाली जिले के जढुआ की है. यहां गैंग ने दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक पर धावा बोलकर 1 करोड़ 19 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. यह पूर वारदात CCTV में कैद हो गया. इस घटना को गैंग के 5 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

वैशाली की इस बड़ी घटना को लेकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसे इस लूट कांड के उद्भेदन में सफलता मिली है. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाजीपुर एचडीएफसी बैंक लूट कांड समेत अन्य कई संगीन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. जिसने वैज्ञानिक तरीके अनुसंधान करते हुए मामले की तह तक जाकर इसका खुलासा कर किया.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने हाजीपुर बैंक लूट के साथ मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर बैंक लूट मामले में कुल 93 लाख 19 हजार 500 रुपये की बरामदगी की गई है. वहीं अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 13 कारतूस, 3 बाइक और लूट कांड के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किये गये हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि इन सभी लूट कांडों की तफ्तीश को कड़ी चुनौती थी तथा इसका उद्भेदन बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम में सदर इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना ध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, बांगरा मुसरीघरारी सहित कई थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इन शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी से समस्तीपुर ही नहीं बल्कि कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें -Sitamarhi Crime: सहियारा में गन पॉइंट पर व्यवसायी से 3.5 लाख रु की लूट

एचडीएफसी का क्या था पूरा मामला
बताते चलें कि बीते 10 जून को बिहार के वैशाली जिले के जढुआ में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक पर धावा बोलकर एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. पुलिस के वरीय अधिकारी जांच में जुट गये थे. 1 सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस लूट कांड का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें -वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

यह भी पढ़ें -बैंक लूट की LIVE तस्वीरें: देखिए किस तरह वैशाली में हुई 1 करोड़ 19 लाख की लूट

यह भी पढ़ें -Hajipur Bank Robbery: 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details