बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: SIT ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार - loot

समस्तीपुर-वैशाली की संयुक्त एसआईटी टीम ने किया वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से चार देसी पिस्टल और 11 गोलियां बरामद की है.

पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jun 2, 2019, 7:59 AM IST

समस्तीपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक साथ 6 मामलों का खुलासा किया है. लूट और हत्या जैसे विभिन्न मामलों में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके पास से चार देसी पिस्टल और 11 गोलियां बरामद की है.

समस्तीपुर-वैशाली की संयुक्त एसआईटी टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की. इसमें मुफस्सिल सरायरंजन, मुसरीघरारी कल्याणपुर थाना अध्यक्ष एवं डीआईयू की टीम को लगाया गया. समस्तीपुर एसआईटी की टीम के साथ-साथ ही वैशाली की एसआईटी टीम भी अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी. संयुक्त छापेमारी करते हुए टीम ने अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर बिहार के कई जिलों में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

इन कांडों का हुआ खुलासा

  • समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में 52 लाख एलआईसी लूट कांड का खुलासा
  • कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजद नेता रघुवर राय की दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा.
  • रोसरा थाना क्षेत्र के मल्टीनेशनल कंपनी से 42लाख रुपये लूट कांड का खुलासा.
  • मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 25 लाख रुपए सोना लूट कांड का खुलासा.
  • वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में होम गार्ड की हत्या और लूट मामले का खुलासा
  • गरौल थाना क्षेत्र में एलआईसी लूट कांड का खुलासा
  • सीतामढ़ी जिले में आर्मी जवान की हत्या कर लूट कांड का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details