बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पुलिस ने 36 लाख के विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार - विदेशी शराब बरामद

कल्याणपुर पुलिस ने विदेशी शराब से लदे ट्रक को बरामद किया. छापेमारी के दौरान 618 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

samastipur
चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2020, 10:50 PM IST

समस्तीपुर:कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया मलंग के पास से पुलिस ने मंगलवार रात विदेशी शराब से लदे ट्रक को बरामद किया. छापेमारी के दौरान 618 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक समेत चार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक विदेशी शराब की कीमत 36 लाख बताई जा रही है.

डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि ट्रक पंजाब से चलकर आई थी और मुजफ्फरपुर में तीन दिनों तक पार्किंग में खड़ी थी. इसके बाद कल्याणपुर के धंधेबाज द्वारा हरी झंडी मिलते ही ट्रक को कल्याणपुर के लिए रवाना किया गया.

गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक

  1. गुरदीप सिंह, झंझरी गांव, मोहाली (पंजाब)
  2. विमल कुमार, झंझरी गांव, मोहाली (पंजाब)

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

इसके साथ ही दो शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए तस्कर अरविंद कुमार और शिवनाथ साहनी सोरमार बघला गांव के निवासी है. जिसके पास से ग्लैमर बाइक और उसके पास से 25 हजार रुपए भी बरामद किया है.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई. इसमें कल्याणपुर थाना , चकमेहसी थाना और डीआईयू समस्तीपुर के टीम कार्रवाई में शा्मिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details