समस्तीपुरः मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि अपराधीकिसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उसी समय पुलिस ने धावा बोलकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधी कई जिलों में वांटेड थे. दोनों को पुलिस ने बेझा डीह गांव से पकड़ा. इनके पास से तीन पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल बरामद फोन किए गए हैं.
इसे भा पढ़ेंःसमस्तीपुर: दूधपुरा बाजार में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित हुई थी टीम
सदर डीएसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल एवं आसपास के इलाकों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेझा डीह गांव के रहने वाले विजय कुमार रजक पिता राम शंकर रजक के घर पर अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम विजय कुमार रजक एवं अभिषेक कुमार उर्फ बम बम हैं. अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये.
हत्या एवं लूट के मामलों में जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार किए गए अपराधी पूर्व में हत्या एवं लूट के कई मामलों में जेल जा चुके हैं. इनका आपराधिक इतिहास है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से समस्तीपुर पुलिस के अलावा अन्य जिलों की पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.