समस्तीपुर: आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के सदस्य क्रिकेटर अनुकूल राय का घर वापसी पर नगर क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया. शनिवार को लखोटिया भवन में आयोजित समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, केशव और देवेश कुमार द्वारा पाग, चादर, माला एवं बुके से अनुकूल को सम्मानित किया गया.
समस्तीपुर: क्रिकेटर अनुकूल राय के घर आने पर लोगों ने किया स्वागत - anukul roy
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड के भिरहा गांव निवासी क्रिकेटर अनुकूल राय ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम किया है.
अनुकूल ने छोटी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाई है. वह युवाओं के लिए आदर्श बने हैं. समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड के भिरहा गांव निवासी अनुकूल राय का नाम आज लोगों की जुबान पर है. अनुकूल के आने की जानकारी मिलने के बाद लोग घर आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. युवा अनुकूल से खेल की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन ले रहे हैं. अनुकूल महापर्व छठ के मौके पर घर आए हैं.
घर में सम्मान मिलने पर अनुकूल ने खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र और देश का मान-सम्मान बढ़ाते रहने के लिए पूरी कोशिश करूंगा. परिजनों, गुरुजनों और समाज के आशीर्वाद से ही मुझे सफलता मिली है.