बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अजीबो-गरीब अफवाह के कारण लोग हो रहे भीड़ का शिकार, पुलिस ने कार्रवाई के दिए निर्देश - समस्तीपुर के लोग

'मारो बच्चा चोर' की अफवाह समस्तीपुर में आग जैसी फैल गई है. बीते एक सप्ताह के अंदर दर्जनों जगहों पर कई बेकसूर भीड़ के शिकार हो गए. घटना पर सवाल उठ रहे है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं. भीड़ के इस आतंक पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है.

समस्तीपुर में अफवाह के कारण उपद्रव

By

Published : Sep 6, 2019, 3:08 PM IST

समस्तीपुर: जिले में 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह जोरों पर है. इसके कारण होने वाले मॉब लिंचिंग के आंकड़ें काफी खौफनाक होते जा रहे हैं. बीते दिनों दलसिंहसराय में एक विक्षिप्त की पिटाई हुई, 3 सितंबर को बंगरा थाना क्षेत्र में रेलवे के दो इंजीनियर पर भीड़ का गुस्सा फूटा, 2 सितंबर को उजियारपुर में एक अधेड़ की पिटाई हुई. वहीं, मोरवा के हलई में महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और 1 सितंबर को विद्यापतिनगर के गढ़सिसई में एक विक्षिप्त इसी भीड़ का शिकार हो गया. बच्चा चोर के अफवाह के कारण लगातार जिले की विधि व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

जिले में आग की तरह फैली 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह

'घटनाओं में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई'
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन मामले को लेकर सजग क्यों नहीं है. मामले के बारे में जिला एसपी विकाश बर्मन ने कहा कि इस तरह की अफवाहों और मॉब लिंचिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. हमने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. वहीं, एसपी ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है.

घटना के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग

घटना से लोगों में डर
जिले में बच्चा चोर की अफवाह और मॉब लिंचिंग को लेकर सियासी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिले में मारपीट की बढ़ी घटनाओं के डर से लोग नई जगहों पर जाने से परहेज करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details