समस्तीपुरःमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में समस्तीपुर जिले की रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है. राज्य सरकार की ओर से जारी जनवरी 2022 की रैंकिग में जिला 25 वें नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले नवंबर 2021 में जिला 16वें पायदान पर था, वहीं दिसंबर में 22वें स्थान पर था. लगातार रैंकिंग में गिरावट जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के निगरानी और क्रियान्वयन के स्तर पर भारी लापरवाही को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- जनता दरबार में बोले लोग- सर ग्राउंड पर फेल है आपका सात निश्चय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सबसे लोकप्रिय और लोकहित से जुड़े सात निश्चय योजना की रैंकिंग समस्तीपुर में गिरावट का मामला हाल में मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा के दौरान भी उठा था. सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से लागू करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये थे. लेकिन लगातार रैंकिंग में गिरावट जमीनी स्तर पर काम नहीं होने की ओर संकेत कर रहा है.