बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामुदायिक किचन से गरीबों को दोनों टाइम खाना खिला रहा समस्तीपुर नगर परिषद

लोगों को खाना खिलाने के लिये कई जगहों पर सामुदायिक किचन की शुरूआत की गई है. रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड व अन्य कई स्थानों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत हुई है.

samastipur nagar parishad feeds needful thhrough community kitchen
समस्तीपुर

By

Published : Apr 6, 2020, 4:50 PM IST

समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिये नगर परिषद समस्तीपुर की तरफ से बस स्टैंड स्थित रैना बसेरा के पास सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. यहां लोगों को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है. रिक्शा चालक हों या फिर अन्य गरीब जरूरतमंद, सभी को यहां खाना खिलाया जा रहा है.

कोरोना वायरस ने आम जनजीवन को पूरी तरह हलकान कर दिया है. इस विषम परिस्थिती में जहां गरीब हालात के हाथों मजबूर हैं वहीं सरकार और प्रशासन के साथ कई ऐसे लोग भी हैं जो इन जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी रोटी की है. ऐसे मजबूर लोगों की मदद को लेकर कई हाथ आगे भी बढ़े हैं.

समस्तीपुर नगर परिषद

सुबह-शाम खिलाया जाता है खाना
लोगों को खाना खिलाने के लिये कई जगहों पर सामुदायिक किचन की शुरूआत की गई है. रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड व अन्य कई स्थानों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत हुई है. समस्तीपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित रैना बसेरा के पास भी सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. यहां जरूरतमंदों को सुबह 11 बजे व शाम 7 बजे खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है.

खाना खाते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details