समस्तीपुर:नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में लंबी छलांग लगाई है. साफ-सफाई और स्वच्छता के मामले में देश के ईस्ट जोन रैंकिंग में 299वें से 33वां स्थान पहुंचा है. वहीं बिहार में यह नगर परिषद पांचवें पायदान पर है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: समस्तीपुर नगर परिषद ईस्ट जोन रैंकिग में 299 से 33वें पायदान पर पहुंचा - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020
रैंकिग की बात की जाए तो इसे 6000 में महज 1577.57 अंक मिले हैं. जिसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस का स्कोर 103.4, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में 645.65 और स्थानीय लोगों के फीडबैक में 607.89 अंक दिए गए हैं.
स्वच्छता पर खड़ा उतरा समस्तीपुर
समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई, शौचालय के निर्माण और उसके इस्तेमाल को लेकर हुए राष्ट्रीय स्तर के सर्वे में उनका काम सराहनीय रहा. दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इस नगर परिषद को देश के ईस्ट जोन रैंकिंग में 299वें से 33वां स्थान पर पहुंचा है. यही नहीं सूबे की बात की जाए तो समस्तीपुर नगर परिषद पूरे बिहार में पांचवे स्थान पर है. बहरहाल साफ-सफाई को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुधरे अपने क्षवि से उत्साहित है. नगर परिषद प्रशासन और उसके कर्मचारी भी खुश नजर आए.
नगर परिषद के सामने चुनौती
गौरतलब है कि स्वच्छता को लेकर रैंकिग से उत्साहित नगर परिषद के सामने अभी काफी चुनौती भी है. वैसे रैंकिग की बात की जाए तो इसे 6000 में महज 1577.57 अंक मिले हैं. जिसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस का स्कोर 103.4, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में 645.65 और स्थानीय लोगों के फीडबैक में 607.89 अंक दिए गए हैं.