समस्तीपुर:जिले में चारों तरफ कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसका कारण है कि समस्तीपुर नगर परिषद से करीब 300 दैनिक मजदूरों को उसकी सेवा से हटा देना. ये कार्रवाई नगर आवास विभाग के निर्देश पर किया गया. इन मजदूरों से 31 जनवरी के बाद से काम नहीं लिया गया है.
बता दें कि समस्तीपुर नगर परिषद से 300 मजदूरों को उसके काम से हटाए जाने के कारण बांकी सभी मजदूरों ने हड़ताल कर दिया है, इससे काफी परेशानी हो रही है. कूड़े-कचरे से पूरा शहर पटा हुआ है. इस समस्या के कारण विभाग ने नए निर्देश दिए. जिसमें इन मजदूरों का सेवा विस्तार अगले 31 मार्च तक फिर से करने के लिए कहा गया है.
जल्द से जल्द काम पर लौटेंगे मजदूर
इस मामले को लेकर समस्तीपुर नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि नगर आवास विभाग ने 31 जनवरी तक सभी दैनिक मजदूरों को हटाने का निर्देश दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए इन से काम नहीं लिया गया. ये लोग धरने पर बैठ गए. वहीं, विभाग ने अपने दूसरे आदेश के जरिए इनका सेवा विस्तार 31 मार्च तक करने का निर्देश दिया है. जल्द से जल्द इनको काम पर लौटने के लिए कहा जाएगा. शहर को जल्द ही साफ कर लिया जाएगा.
विभाग के निर्देश के बाद से ही हो रहा है विरोध
गौरतलब है कि मजदूरों के हटाये जाने के निर्देश के बाद से ही सफाई मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे थे. नगर आवास विभाग के इस निर्देश के विरोध में किसी ने नगर परिषद मुख्यालय के गेट पर मरे हुए जानवर को टांग दिया था.