बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट में समस्तीपुर के जनप्रतिनिधि को जगह मिलने की उम्मीद

राजभवन में 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही कई मंत्री भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की शपथ लेंगें.

Nitish cabinet
Nitish cabinet

By

Published : Nov 16, 2020, 3:52 PM IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ सत्ता को लेकर जंग समाप्त हो चुकी है. इसके साथ अब सरकार चलाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राजभवन में नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बार वे बतौर मुख्यमंत्री सातवीं बार शपथ लेने जा रह हैं.

बन चुके हैं कई मंत्री
शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम की चर्चा हो रही है. इसमें जिले के प्रमुख नेताओं के शामिल होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. पिछली सरकार में सरायरंजन विधानसभा से चुने गए विजय कुमार चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी मिली थी. वहीं कल्याणपुर से जीते महेश्वर हजारी योजना विकास व उद्योग जैसे विभाग संभाल रहे थे.

मंत्रीमंडल में शामिल होने की उम्मीद
नीतीश कैबिनेट में पहले भी रामनाथ ठाकुर समेत कई अन्य दिगज्जों को अहम विभाग मिल चुके हैं. इस बार जिले के दस सीटों में से पांच पर सत्ताधारी दल का कब्जा है. विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत एनडीए के कई नेता चुनाव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचे हैं. कैबिनेट मंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर जल्द ही साफ होने वाली है. ऐसे में जिले से भी विधायक के मंत्रीमंडल में शामिल होने की उम्मीद है.

नीतीश कैबिनेट में जनप्रतिनिधि को जगह मिलने की उम्मीद

भेजी जा चुकी नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, मंगल पांडे, रामप्रीत पासवान, संतोष सुमन और मुकेश सहनी का नाम सामने आ रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन को विधायकों की लिस्ट भेजी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details