बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः महज 4 घंटे के अंदर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूट के सामान बरामद - लूटकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए जांच टीम बनाई गई. इसमें मुफस्सिल और नगर थाना के पुलिस शामिल थे. गृह स्वामी के दिए गए सुराग और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मुहल्ले के ही एक घर पर छापेमारी की गई. जहां से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

loot case exposed
लूटकांड का खुलासा

By

Published : Dec 22, 2019, 10:08 PM IST

समस्तीपुरः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी धर्मपुर में डेंटिस्ट डॉक्टर के घर हुए डकैती कांड का महज 4 घंटे के अंदर खुलासा किया है. इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए मोबाइल, गहने और नकदी के साथ लूट में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है. अपराधियों के पास से जेवरात, एक पर्स, कैमरा, 2 घड़ी, 9 मोबाइल, बरामद किया गया है.

बरामद सामान

मुहल्ले के घर में छिपे थे अपराधी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि घटना की छानबीन के लिए जांच टीम बनाई गई. इसमें मुफस्सिल और नगर थाना के पुलिस शामिल थे. गृह स्वामी के दिए गए सुराग और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मुहल्ले के ही एक घर पर छापेमारी की गई. जहां से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मुहल्ले के ही एक घर में छिपे थे. दिन ढलने के बाद वह निकलने की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके गिरोह में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-समस्तीपुरः डॉक्टर के घर में डकैती, बंधक बनाकर की मारपीट

6 अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई थानों में पहले से भी लूटकांड जैसे केस दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों में आबिद कुमार, मोहम्मद फदह, मणिकांत कुमार और अनीश कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, सुशांत प्रियदर्शी महनार वैशाली जबकी सोनू कुमार नगर थाना के गुदरी बाजार का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details