समस्तीपुर: कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर अचानक बढ़े मास्क के मांग का असर बाजार में अबतक दिख रहा. जिले के लगभग सभी हिस्सों में मास्क की किल्लत इस कोरोना के खौफ को और बढ़ा रहा है. लेकिन इस समस्या के वक्त कुछ लोगों का सार्थक पहल रंग लाने लगा है. जिले के खादी भंडार इकाई से जुड़े कई लोगों ने मानक के अनुरूप मास्क बनाने का काम शुरू किया है.
यही नहीं कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार बैठे लोगों को ये रोजगार भी दे रहे हैं. जिले के पूसा प्रखंड के वैनी गांव में इसी को लेकर दर्जनों कारीगर मास्क बनाने में जुटे हैं. खादी जिला महामंत्री धीरेंद्र कारजी के अनुसार यहां मांग के अनुरूप मास्क बनाने का काम चल रहा है. साथ ही यह जरूरतमंदों को बांटे भी जा रहे हैं.