समस्तीपुर: एक तरफ जहां नीतीश सरकार अपने बीते व वर्तमान कार्यकाल में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जलश्रोतों को जिंदा करने में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर में बहने वाली जमुआरी नदी लुप्त हो रही है.
बूढ़ी गंडक नदी से निकलने वाली जमुआरी नदी कभी हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई का जरिया थी. आज नदी नाले में तब्दील हो गई है. करीब 60 किलोमीटर लंबी और 150 मीटर चौड़ी नदी में जगह-जगह गाद जमा हो गया है. गंडक के तट पर बने स्लुइस गेट को बंद कर इसके जलप्रवाह को भी रोक दिया गया है. किसानों के अनुसार कुछ दशक पहले तक यह नदी सिंचाई के साधन के रूप में वरदान थी. अब इसमें बहुत कम पानी रहता है. नदी की हालत नाले जैसी हो गई है.
"पहले नदी का पानी इतना साफ था कि उसमें लोग स्नान करते थे और किसान अपने खेतों की सिंचाई करते थे. अब इसका पानी नाले के पानी की तरह गंदा है. इस खराब पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए नहीं हो सकता."- सोनेलाल पंडित, किसान