समस्तीपुर: इन दिनों शहर अतिक्रमण से हलकान है. स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, फ्लाई ओवर गुमटी जैसे कई प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन सड़कों पर ही बाजार सजते हैं. इन सड़कों पर पैदल चलना मुहाल है तो कई स्थानों पर दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है.
अतिक्रमण की दंश से कराह रहा शहर, मुख्य सड़कों पर ही सजती हैं दुकानें
अतिक्रमण से समस्तीपुरवासी हलकान हैं. शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. बीते दिनों प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. जाम से लोगों को राहत देने के लिए कई सड़कों को निर्धारित समय सीमा के अंदर वन-वे भी किया गया था. लेकिन इसका असर कुछ दिन ही देखने को मिला. उसके बाद सड़कों पर वापस दुकानें सजने लगीं. वैसे नगर परिषद के वरीय अधिकारी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय लोगों की माने तो बेतरतीब बिखरी दुकाने हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध रुप से पार्किंग के कारण भी सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं होती है. प्रशासन भी इस समस्या पर चुप्पी साधे बैठा है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते.