समस्तीपुर: कोरोना के दूसरे लहर के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. मगर बढ़ते मामलों के बीच भी वैक्सिनेशन प्रोग्राम को जिले में तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला ने टीकाकरण में सभी जिले को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार बिहार में समस्तीपुर जिला टीकाकरण के मामले में सबसे अव्वल नंबर पर है. पूरे जिले में अब तक कुल 24,118 लोगों को टीका दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण बढ़ा तो टीकाकरण केंद्रों पर जुट रही भीड़, 10367 लोगों को लगा टीका
जिले में तेजी से चल रहा है टीकाकरण
कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद भी जिले में वैक्सिनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है. नए आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में अब तक 22 हजार 99 लोगों को पहली व दो 2 हजार 19 लोगों को कोविड का दूसरा डोज दिया जा चुका है.