समस्तीपुर:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल, पार्क, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन के इस आदेश को लेकर जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर ताले लटक गए है.
समस्तीपुर: कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जिलाभर के स्कूलों और सिनेमा हॉल में लटके ताले
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ वाले जगहों को 31 मार्च तक बन्द करने का आदेश जारी किया है. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए पूरा प्रदेश अलर्ट मोड पर है.
डीएम ने जारी किया है आदेश
बता दें कि जिले के भी भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों को अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है. इस आदेश को डीएम ने सख्ती से लागू करने को कहा है. बीते दिनों राज्य सरकार ने स्कूल, कोचिंग, पार्क, सिनेमा हॉल आदि को 31 मार्च तक बन्द करने का निर्देश जारी किया था. डीएम के आदेश का असर पूरे जिलें मे साफ तौर से देखा जा सकता है. जिले के सभी ब्लॉक में इसके अनुपालन को लेकर डीएम कार्यालय ने भी बीडीओ को जरूरी निर्देश जारी किए हैं.
अलर्ट मोड पर बिहार
गौरतलब है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस बीमारी से ग्रसित कोई भी मरीज नहीं मिला है. बावजूद प्रदेश सरकार कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सतर्क है और राज्य के दोनों एयरपोर्ट पटना और गया पर विशेष निगरानी रख रही है. इस एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों का पूरी तरीके से स्क्रीनिंग कराई जा रही है.