समस्तीपुर: 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी में जिला प्रशासन समेत अन्य सभी संगठन जुटे गुए हैं. सभी ने इसकी सफलता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बच्चे हो या फिर महिला या पुरुष, इसमें भागीदारी को लेकर जिले में एक अलग सा उत्साह दिख रहा है.
समस्तीपुर प्रशासन ने मानव श्रृंखला को लेकर झोंकी पूरी ताकत, दलसिंहसराय में बनेगी सबसे लंबी लाइन
जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की बात करें तो इस बार इस जिले में 732 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यहीं नही जिले के लगभग सभी वार्डो में अलग से करीब 500 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी.
दलसिंहसराय में सबसे लंबी होगी मानव श्रृंखला
जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की बात करें तो इस बार इस जिले में 732 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यहीं नही जिले के लगभग सभी वार्डो में अलग से करीब 500 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी. करीब 35 रूटों में लगने वाले इस श्रृंखला में जिले के करीब 14 लाख 64 हजार लोग भागीदार बनेंगे. जिले के ब्लॉक पर नजर डालें तो दलसिंहसराय में ये श्रृंखला सबसे लंबी करीब 59.8 किलोमीटर की, तो वहीं बिथान में सबसे छोटी 13 किलोमीटर की होगी.
जिला मुख्यालय में श्रृंखला की लंबाई 46.6किलोमीटर
जिला मुख्यालय में ये श्रृंखला 46.6 किलोमीटर लंबी बनेगी. आंकड़ों के अनुसार हर एक किलोमीटर के अंदर करीब 2000 मानव बल मौजूद होंगे. इस श्रृंखला को लेकर जिले में खास उत्साह देखने को मिल रहा है, श्रृंखला के लिए अलग तैयारी हो रही है. वहीं, मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है.