समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरजिले के सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) परिसर में छोटे और पुराने भवन में संचालित जिला स्वास्थ्य समिति (Building Issue Of Samastipur Health Committee) के भवन की समस्या एक दशक बाद भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 10 साल से भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य समिति को जमीन आवंटित नहीं किया गया है. भवन निर्माण के लिए कई बार टेंडर भी निकाला गया, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से टेंडर रद्द कर राशि लौटनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सदर अस्पताल में 8 महीने से खाली है सर्जन का पद, ऑपरेशन कराने को लेकर मरीज परेशान
बता दें कि, स्वास्थ्य समिति के कार्यालय सह आवास निर्माण को लेकर बीते एक दशक से जमीन की तलाश जारी है. 2012 में राज्य सरकार ने भवन निर्माण को लेकर राशि भी निर्गत की थी, जिसके बाद निर्माण को लेकर बीएमएसआईसीएल ने टेंडर भी निकाला, लेकिन जमीन नहीं मिलने की वजह से टेंडर को रद्द करना पड़ा. इस दौरान कई बार जमीन की वजह से भवन निर्माण टलता रहा. विभागीय जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य समिति के कार्यालय व आवास निर्माण को लेकर करीब पांच हजार वर्गफीट की जमीन चाहिए, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.