बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन के अभाव में एक दशक बाद भी नहीं बन सका है समस्तीपुर स्वास्थ्य समिति का भवन - Samastipur Sadar Hospital

समस्तीपुर में जमीन के अभाव में पिछले दस साल से जिला स्वास्थ्य समिति के (Samastipur Health Committee) भवन निर्माण का काम अधर में लटका हुआ है. भवन निर्माण के लिए कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन जमीन के अभाव में कैंसिल कर दिया गया. वहीं भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि को भी वापस कर दिया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

10 साल बाद भी नहीं बन सका समस्तीपुर स्वास्थ्य समिति का भवन
10 साल बाद भी नहीं बन सका समस्तीपुर स्वास्थ्य समिति का भवन

By

Published : Feb 13, 2022, 8:20 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरजिले के सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) परिसर में छोटे और पुराने भवन में संचालित जिला स्वास्थ्य समिति (Building Issue Of Samastipur Health Committee) के भवन की समस्या एक दशक बाद भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 10 साल से भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य समिति को जमीन आवंटित नहीं किया गया है. भवन निर्माण के लिए कई बार टेंडर भी निकाला गया, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से टेंडर रद्द कर राशि लौटनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सदर अस्पताल में 8 महीने से खाली है सर्जन का पद, ऑपरेशन कराने को लेकर मरीज परेशान

बता दें कि, स्वास्थ्य समिति के कार्यालय सह आवास निर्माण को लेकर बीते एक दशक से जमीन की तलाश जारी है. 2012 में राज्य सरकार ने भवन निर्माण को लेकर राशि भी निर्गत की थी, जिसके बाद निर्माण को लेकर बीएमएसआईसीएल ने टेंडर भी निकाला, लेकिन जमीन नहीं मिलने की वजह से टेंडर को रद्द करना पड़ा. इस दौरान कई बार जमीन की वजह से भवन निर्माण टलता रहा. विभागीय जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य समिति के कार्यालय व आवास निर्माण को लेकर करीब पांच हजार वर्गफीट की जमीन चाहिए, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

फिलहाल सदर अस्पताल परिसर के एक पुराने मकान से संचालित स्वास्थ्य समिति कार्यालय काफी खराब स्थिति में है. जगह कम होने की वजह से यहां कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कार्यालय में जरूरी कागजात और अन्य सामान भी इधर उधर बिखरे हुए रहते हैं. वहीं जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से जिला स्वास्थ्य समिति का भवन अब तक नहीं बन सका है.

ये भी पढ़ें-स्वर्णिम है समस्तीपुर संस्कृत उच्च विद्यालय का इतिहास, आज अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details