बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय बन रहा कोरोना का एपिक सेंटर, 20 मोहल्लों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन - Containment zone

जिला मुख्यालय में पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 20 मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

Yuuu
Yuu

By

Published : Jul 15, 2020, 1:39 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 464 के करीब है. वहीं, शहर के विभिन्न हिस्सों में बीते पांच दिनों के अंदर 50 से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. यही नहीं कोरोना से शहर में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

20 मोहल्ला बना कंटेनमेंट जोन

मुख्यालय में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यहां के करीब 20 मोहल्ले को बीते कुछ दिनों के अंदर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अब तक शहर के मूलचंद रोड, काशीपुर, बीएड कॉलेज रोड, शेखटोली, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलनी, गुदरी रोड समेत कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

बढ़ रहे संक्रमण के मामले
कंटेनमेंट जोन में जांच में तेजी

बता दें कि कोरोना संक्रमण में इजाफा जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. जिला प्रशासन लगातार इससे बचाव के कार्य में लगा हुआ है. जो भी नए कंटेनमेंट जोन बनाय गए हैं, वहां बड़े स्तर पर जांच के लिए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, इन जगहों पर प्रशासनिक चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details