समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 464 के करीब है. वहीं, शहर के विभिन्न हिस्सों में बीते पांच दिनों के अंदर 50 से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. यही नहीं कोरोना से शहर में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
20 मोहल्ला बना कंटेनमेंट जोन
मुख्यालय में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यहां के करीब 20 मोहल्ले को बीते कुछ दिनों के अंदर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अब तक शहर के मूलचंद रोड, काशीपुर, बीएड कॉलेज रोड, शेखटोली, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलनी, गुदरी रोड समेत कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कंटेनमेंट जोन में जांच में तेजी बता दें कि कोरोना संक्रमण में इजाफा जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. जिला प्रशासन लगातार इससे बचाव के कार्य में लगा हुआ है. जो भी नए कंटेनमेंट जोन बनाय गए हैं, वहां बड़े स्तर पर जांच के लिए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, इन जगहों पर प्रशासनिक चौकसी भी बढ़ा दी गई है.