समस्तीपुर: बिहार में सत्ता को लेकर सियासी शोर नतीजों के साथ ही अब थम गया है. इस सियासी जंग में पक्ष और विपक्ष के कई नेता जहां जीत का हैट्रिक लगाने में सफल हुए. वहीं, कई उम्मीदवारों की मेहनत अधूरी ही रह गई. जिले में 10 विधानसभा सीटों के इस जंग में कई चीजें खास रही. इस चुनावी नतीजों के साथ ही हैट्रिक लगाने वालों में सरायरंजन सीट से बिहार विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विजय चौधरी जंहा सफल रहे.
समस्तीपुर में विजय चौधरी सहित कई नेताओं ने लगाई जीत की हैट्रिक - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
कई प्रत्याशियों की चमक रही बरकरार
वहीं, वारिसनगर सीट पर भी जेडीयू नेता अशोक कुमार की चमक बरकरार रही और तीसरी बार समस्तीपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी अपना गढ़ बचाने में सफल हो गए. ऐसे अपने हैट्रिक से चुकने वाले हसनपुर सीट से जदयू नेता राजकुमार राय के राह को तेजप्रताप यादव ने रोक दिया. वहीं, विभूतिपुर सीट पर जेडीयू के रामबालक सिंह भी अपने जीत का जंग सीपीआईएम से हार गए. जिले के इस दस सीटों के जंग में कल्याणपुर सीट से नीतीश कैबिनेट के मंत्री महेश्वर हजारी, उजियारपुर सीट से पूर्व मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने दूसरी बार अपने जीत के सफर को कायम रखा. इसी के साथ ही मोरवा सीट से जेडीयू नेता विद्यासागर सिंह निषाद और मोहद्दीनगर सीट से राजद नेत्री एज्या यादव ने अपने सीटिंग सीट को गंवा दिया.
NDA को मिली जीत
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली है. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.