बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख , लाखों का नुकसान - police

जिले के नगर थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आयी है. मगरदही बांध के पास अचानक खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी.

आग लगने के बाद जमा लोग

By

Published : Mar 19, 2019, 6:59 PM IST

समस्तीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र में आग लगी. मगरदही बांध के पास बने घर में अचानक खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस घटना में दर्जनों घर जलकर राख हो गए. मौके पर अफरा-तफरी के माहौल में 2 घंटे बाद अग्निशामक गाड़ी पहुंची.


नगर थाना क्षेत्र के मगरदही बांध के पास एक मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. देखते देखते दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सारे घर का सामान जलकर राख हो चुका था. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. अग्निशामक विभाग फोन करने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची. लोगों का कहना था कि अब कैसे मनेगी होली सारा सामान जलकर राख हो गया.

आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख


आग लगने की सूचना जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अग्निशामक विभाग को दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे. अग्निशामक गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. लोग भी मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. दर्जनों घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details