बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर पुलिस ने किया डबल मर्डर कांड का खुलासा, हथियार के साथ मुख्य आरोपी गिरफ्तार - समस्तीपुर

मोरवाडीह गांव में 19 अक्टूबर को बाइक लगाने से मना करने पर गणेश ठाकुर और उनके बेटे विनोद ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार 19 नंवबर को हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

Samastipur double murder case

By

Published : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:30 AM IST

समस्तीपुर:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मोरवाडीह गांव में हुए दोहरे हत्याकांड मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मोरवा के ही कन्हैया ठाकुर का बेटा विनय ठाकुर है. उसके पास से एक पिस्टल सहित 4 गोली बरामद की गई है.

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
पूरा मामला जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां के मोरवाडीह गांव में 19 अक्टूबर को बाइक लगाने से मना करने पर गणेश ठाकुर और उनके बेटे विनोद ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार 19 नंवबर को हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस हत्याकांड के साथ-साथ समस्तीपुर, वैशाली और बेगूसराय में हुए कई लूटकांडों में उसकी संलिप्तता थी. वहीं विनय ठाकुर के पास से पिस्टल भी बरामद की गई. जिससे उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किया, जिसे सुरक्षित रख लिया गया है.

डबल मर्डर कांड पुलिस ने किया खुलासा

मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस इस दोहरे हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा करेगी. ताकि अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलाया जा सके.

मुख्य आरोपी लोडेड पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़े- अमेरिका से 51 साल पहले वशिष्ठ बाबू ने अपने पिता को पत्र में क्या लिखा?

कार्रवाई में जुटी पुलिस
डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि विनय ठाकुर का अपराध से पुराना रिश्ता है. वहीं मृतक के परिवार से उसका पहले से संबंध था. लेकिन कुछ दिनों पहले कुछ अनबन हो जाने से उनका मतभेद चल रहा था. उन्होंने कहा कि 21 जून 2019 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर सुधा डिस्ट्रीब्यूटर के यहां हुई डकैती कांड में भी आरोपी शामिल था. पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details