समस्तीपुर:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है. इन सबके बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का बूस्टर डोज (Corona Booster Dose For Frontline Workers) भी दी जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी सरकारी कर्मचारी हैं, जो बूस्टर डोज नहीं ले रहे हैं.
दरअसल, कोविड के खिलाफ वैसे सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज लेना है, जिनका दूसरा टीका लेने के नौ माह की अवधि पूरा हो गया हो. बूस्टर डोज को लेकर जिले में 10 और 11 जनवरी को विशेष अभियान शिविर आयोजित भी किया गया था, इसके बावजूद जिले के चिन्हित लाभार्थी, जिसमें 10 हजार 480 स्वास्थ्य कर्मी व 3028 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बूस्टर डोज नहीं लिया.
ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक के बाद ऐस्ट्राजेनका का भी दावा, ओमीक्रोन वेरिएंट पर बूस्टर डोज कारगर
ऐसे में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने टीका नहीं लेने वाले इन लोगों के जनवरी माह के वेतन पर रोक लगा दिया है. वंही संबंधित सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को अगले तीन दिनों के अंदर लाभार्थी कर्मियों को टीका दिलवाने के निर्देश दिया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के थर्ड वेब को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है. वहीं पहले फेज में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर बीमार लोगों को यह बूस्टर डोज लेना है.