समस्तीपुरःजिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों के बेहतर कार्य के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, क्वॉरेंटाईन सेंटर पर रह रहे लोगों के पंजीकरण के कार्य के लिए न्यूनतम 10 ऑपरेटर लगाया जाएगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीडीओ, सीओ को जन प्रतिनिधियों और थाना अध्यक्षों के साथ बैठक करने की बात कही गई. दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों की सूचना प्राप्त कर उनके लिए सभी आवश्यक राहत कार्य किए जाएंगे. डीएम ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ को क्वॉरेंटाईन सेंटर में अतिरिक्त पंखा का व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, सेंटर में रहे रहे लोगों के शिकायतों का निवारण भी किया जाएगा.
प्रवासियों को छत्तीसगढ़ भेजेगा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए बस उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसके लिए बीडीओ वाहन कोषांग को बस पड़ाव चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएंगे. वहीं, जिले में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों को जिला प्रशासन वापस उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ भेजेगा. वहीं, क्वॉरेंटाईन सेंटर पर प्रभारी अधिकारी लॉग बुक मेंटेन करेंगे. जिसमें पुलिस, चिकित्सक, प्रशासनिक पदाधिकारी और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के निरीक्षण की जानकारी दर्ज होगी.
सभी वरीय अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर एसडीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी मौजूद रहे. इसके अलावा नगर कार्यपालक अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.