समस्तीपुर: जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण और रोकथाम को लेकर चल रहे कार्यों का समीक्षा किया. साथ ही सटे जिले बेगूसराय में पॉजिटिव केस मिलने के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मी की तैनाती की समीक्षा गई है. इस समीक्षा बैठर में जिलाधिकारी ने दलसिंहसराय और बछवारा के बीच बॉर्डर एरिया में पड़ने वाले बंबइया हरलाल और अजमल मंसूरचक पंचायत के सभी घरों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य जांच करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया है.
समस्तीपुर के दलसिंहसराय बॉर्डर एरिया में डोर टू डोर लोगों की होगी कोरोना जांच - DM - समस्तीपुर में कोरोना मरीज
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी ने बॉर्डर वाले इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है.
डीएम ने टीम बनाकर एक एक व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच को लेकर जांच कर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सभी सील बॉर्डर पर मॉनिटरिंग करने का भी आदेश किया है. उन्होंने कहा कि वहां तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उस बॉर्डर एरिया मे लोगों को किसी भी तरह से आर पार नहीं कराई जाए. इसको लेकर सीसीटीवी भी लगाने की प्रक्रिया की जा रही है.
बिहार में कोरोना के 64 केस
जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी खुद समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.