बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव : डीएम ने की समीक्षा बैठक, नए क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाने के निर्देश - सेनेटाइज

समस्तीपुर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने सभी हो रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 28, 2020, 12:04 AM IST

समस्तीपुर: सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

नए क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाने का निर्देश
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पंचायत स्तरीय कैंपों को बंद कर आवासित लोगों को प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप में रखने का निदेश दिया है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को बड़े संस्थान, सरकारी एवं गैर सरकारी जैसे छात्रावास, स्कूल आदि को चिन्हित कर अनुमंडल स्तर पर क्वॉरेंटाइन केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया है.

सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल
सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इन क्वॉरेंटाइन कैंपों में आवासन की व्यवस्था सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए की जाए और साफ-सफाई/सेनेटाइज कराया जाए. वहीं, बसों से राज्य के बॉर्डर से लोगों को उनके जिले में लाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. समस्तीपुर में आने वाले लोगों को सर्वप्रथम जिला एवं अनुमंडल स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंपों में रखा जाएगा और दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने तक वे लोग इस क्वॉरेंटाइन कैंप में रहेंगे. यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा.

इलाके को सेनेटाइज करने का निर्देश
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए छोटे स्प्रेयर क्रय कर अपने क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन कराने का निदेश दिया है. जिला पदाधिकारी ने आरटीपीएस अंतर्गत आधार संग्रहण की समीक्षा की और सभी प्रखंडों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. पैक्स के जन वितरण प्रणाली की दुकानों को निकटतम दुकान से टैग करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. इससे लाभुकों को खाद्यान्न के लिए दूर जाने से होने वाली परेशानी से बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details