समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभंकर ने जिला समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में पंजीकरण को अपडेट करने का प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया. डीएम ने सभी प्रखंड विकास अदाधिकारी को मुखिया के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने को कहा. बाहरी व्यक्तियों का क्वारंटाइन कैंप में प्रवेश वर्जित किया गया है. कोई भी अनावश्यक प्रवेश करेगा, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.